छत्तीसगढ़

युक्रेन मे फंसे प्रदेश के लोगों को निकालने की कोशिश, राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ भवन में की हेल्पडेस्क की शुरुआत

छत्तीसगढ़ के कुछ विद्यार्थी और लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। अब इन विद्यार्थियों और लोगों के लिए मदद का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में यूक्रेन मामलों के लिए एक हेल्पडेस्क की शुरूआत की गई है। इस संबंध में गणेश मिश्रा को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों ने कहा कि गणेश मिश्रा नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन से अपनी मदद संबंधी गतिविधियों का संचालन करेंगे। उनसे लैंडलाइन 01146156000 और मोबाइल नंबर 9997060999 से संपर्क कर सकते हैं। यूक्रेन हेल्पडेस्क का एक फैक्स नंबर 01146156030 भी जारी किया गया है।
READ MORE: जब अनुष्का शर्मा के स्पेशल पार्ट पर रणवीर सिंह ने किया भद्दा कमेंट, फिर हुआ क्या…
छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले कहा था कि यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को निकालने के लिए सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं।
वहीं, इस संबंध में अफसरों ने बताया, भारत सरकार ने कीव से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमानों को शेड्यूल किया है। सरकार प्रयास कर रही है कि विदेश मंत्रालय और यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित राजनयिकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों को भी उन विमानों से भारत लाएं।
जानकारी के लिए बता दें कि 20 फरवरी को भारतीय दूतावास द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें यह कहा गया है कि लगातार बढ़ रहे तनाव और अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए जिनका यूक्रेन में रुकना आवश्यक नहीं है, उन्हें और सभी भारतीय छात्रों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ देना चाहिए। छात्रों को आपस में संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है।
READ MORE: WI का सफाया करते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान- T20 World Cup की टीम इंडिया हो चुकी है तैयार…
सरकार को नहीं पता कितने फंसे
दूसरी ओर, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार को अब तक यह भी नहीं पता कि यूक्रेन में छत्तीसगढ़ के कितने लोग फंसे हैं। उनमें से कितने विद्यार्थी हैं और वे किन-किन शहरों में फंसे हुए हैं। अब मंगलवार से शुरू हुए हेल्पडेस्क पर मदद के फोन आने पर ही डीेटेल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button