वारदात

बीएसएफ और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल, 49 किलो हेरोइन बरामद

गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और तस्करों के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएसएफ ने मुठभेड़ स्थल से 49 किलो हेरोइन बरामद की।
 बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर में अग्रिम सीमा चौकी (बीओपी) चन्दु वडाला में आज तड़के लगभग पांच बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ हलचल देखी। बीएसएस जवानों ने घने धुंध के बावजूद नशा तस्करों को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन तस्करों ने बीएसएफ जवान पर गोली चला दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी।
READ MORE: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक शुरू, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश कर रहे चर्चा
मुठभेड़ के दौरान एक जवान सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अमृतसर के एक अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है। बीएसएफ जवान का नाम ज्ञानचंद है। बाद में मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान वहां से 49 किलो हेरोइन बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button