दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस समय बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, थाना जेवरा सिरसा में स्थित राज लक्ष्मी गारमेंट्स की तीन दुकानों में बहुत भीषण आग लग गई है।
वहीं, जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और अग्निशमन दल तत्काल मौके पर पहुंची और उनकी टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। आखिर में, अग्निशमन कर्मी ने दुकान में लगे शटरों को तोड़ दिया और तब जाकर आग पर काबू पाया गया। फ़िलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।