छत्तीसगढ़

फर्स्ट डिवीजन पास छात्रा को देनी होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा, टीचर की चिढ़ के कारण आई यह नौबत, थाने पहुंचा मामला…

First division pass student will have to give supplementary examination:
बिलासपुर। छात्रा द्वारा स्कूल में मैथ्स की टीचर से सवाल किया जाना उसके लिए भारी पड़ गया। टीचर छात्रा के सवालों से इतनी तंग हो गई कि उसने चिढ़ के मारे मैथ्स की प्रैक्टिकल से उसे अबसेंट कर दिया। इसका सीधा असर छात्रा के रिजल्ट पर पड़ा। छात्रा को अब उस विषय की सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी(First division pass student will have to give supplementary examination) होगी। जब छात्रा के पिता ने टीचर से पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने जो बताया वह हैरान करने वाला था। अब इस मामले में छात्रा ने थाने पहुंचकर महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
दरअसल, यह पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपोरा का है। कोटा के ग्राम सेमरा की रहने वाली छात्रा जयंती साहू पढ़ने काफी अच्छी है इसके बाद भी वह 10वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आ गई। छात्रा के सभी विषयों में 68 फीसदी अंक हैं और केवल मैथ्स में फेल हुई और वह भी प्रयोगिक परीक्षा में। जब उसने पता किया पता चला कि उसे मैथ्स के प्रयोगिक परीक्षा के दौरान अबसेंट किया गया था।
READ MORE: कटेकल्याण पहुंचे CM बघेल : लोगों ने कहा बार बार गुल होती है बिजली, सीएम ने दे दिए सब स्टेशन लगाने के निर्देश
जयंती साहू का कहना है कि उसने सभी परीक्षाएं अटेंड की है किसी भी एबसेंट नहीं रही। इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके शिक्षक पिता गुलाब साहू ने मैथ्य की शिक्षिका से बात की तो जो उसने बताया वह एक शिक्षक के लिए ठीक नहीं है। मैथ्य टीचर ने बताया कि जयंती साहू साल भवन उसे सवाल सवाल कर करके परेशान किया। उसके सवालों से वह तंग आ गई थी और उसे मजा चखाने के लिए प्रक्टिकल में उसे अबसेंट कर दिया जिससे की वह सप्लीमेंट्री आ गई।
छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत
टीचर की इस चिढ़ ने छात्रा का पूरा रिजल्ट ही खराब कर दिया। फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली छात्रा को अब टीचर के गुस्से का शिकार होना पड़ा और उसे सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी। छात्रा जयंती साहू ने भी हार नहीं मानी और थाने पहुंचकर टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत में छात्रा ने बताया कि उसने सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा दी, अटेंडेंस रजिस्टर में उसके हस्ताक्षर हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत की कापी ली है लेकिन अभी टीचर पर एफआईआर नहीं हुई है। वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button