भारतवारदात

नालंदा में एक साथ पांच लोगों की मौत, परिवार ने कहा- जहरीली शराब ने ली जान…

पटना : बिहार के नालंदा में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि इन सभी की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है। घटना नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला की है।
3 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सभी का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में अचानक से तबीयत खराब हो गई और सभी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
सुरेश प्रसाद के बाद डीएसपी डॉ शिबली नोमानी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के इलाकों में चुलाई शराब बनाई जा रही है। मानपुरा थाना क्षेत्र के हरगावा गांव में भी दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी।
बिहार सरकार शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार लगातार शराब तस्करों और शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगातार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।

Related Articles

Back to top button