वारदात

तीन तलाक के बाद Ex Wife के घर पहुंचा AIMIM का पूर्व नेता, दोस्त से हलाला करने का बनाया दबाव…

देश में तीन तलाक कानून लागू होने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला दिल्ली का है। यहां हाईकोर्ट(High Court) में जनहित याचिका दाखिल कर चुकी एक महिला के साथ पूर्व पति ने दोस्त से हलाला कराने का प्रयास, दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट की है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पूर्व पति रियाजुद्दीन खान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) का उत्तर प्रदेश का सचिव है। नौ साल पहले अपनी पत्नी से तलाक ले चुका पति अपने दोस्त को लेकर महिला के घर पहुंच गया और उस पर हलाला करने का दबाव बनाने लगा।
READ MORE: लगातार बारिश से मंडराया बाढ़ का खतरा, रायपुर-गरियाबंद नेशनल हाईवे 2 फीट डूबा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 19 अगस्त 2021 की रात वह अपने एक साथी के साथ उनके घर पहुंचा और कहा कि 9 साल पहले उसने तीन तलाक देकर भूल की थी। उसने बताया कि मैं उसके दोस्त के साथ हलाला करके उससे दोबारा निकाह करूं। जब मैंने उसे ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया और पिटाई की। इसके साथ ही आरोपी ने हलाला न करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पूरे मामले का आरोपी रियाजुद्दीन का कहना है कि वह एक सप्ताह पहले पार्टी से इस्तीफा दे चुका है। रियाजुद्दीन के अनुसार, महिला रुपये के लिए उस पर झूठे आरोप लगा रही है।

Related Articles

Back to top button