Businessलाइफस्टाइल

इस शॉप में दुकानदार ने ग्राहकों के लिए पेश किया खास ऑफर, यहां मोबाइल खरीदने पर मिलते हैं मुफ्त नींबू और पेट्रोल

Free lemon and petrol on mobile purchase: 
वाराणसी। वैसे तो लोग अपने सामान या कहें अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं और तरकीब अपनाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक दुकानदार ने सामान बेचने के लिए एक अलग ही तरकीब निकाली है।
दरअसल, इस दुकानदार ने ग्राहकों के लिए बेहद खास ऑफर पेश किया है, इसमें लोगों को मोबाइल एसेसरीज खरीदने पर फ्री में नींबू(Free lemon and petrol) दिया जा रहा है। यदि आप 50 रुपए से ऊपर की कीमत वाले मोबाइल एसेसरीज की खरीदी करते हैं तो आपको दुकानदार 2 से 4 नींबू फ्री (Free lemon and petrol)में देगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़: अब बच्चों को ही नहीं शिक्षकों को भी मिलेगा ग्रीष्मावकाश, देखें आदेश
बता दें कि दुकानदार का यह नींबू का ऑफर लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है। शहर के लहुराबीर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले इस अनोखे आईडिया वाले दुकानदार का नाम यश जयसवाल हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों को नींबू का ऑफर काफी पसंद आ रहा है। जब तक नींबू के दाम नॉर्मल नहीं हो जाते, तब तक वे इस अनोखे ऑफर को लोगों के लिए जारी रखेंगे। यश ने आगे बताया कि वे लोगों को 50 रुपये से ऊपर की कीमत वाले मोबाइल एसेसरीज की खरीदी पर 2-4 नींबू फ्री दे रहे हैं।
READ MORE: पति करवा देता था गर्भपात, लोग देते थे बाँझ होने के ताने, लड़ाई हुई तो सिलबट्टा मारकर महिला को उतारा मौत के घाट
दुकानदार यश जयसवाल ने कहा कि महंगाई काफी बढ़ गई है इस कारण से बाजार से रौनक ही गायब हो चुकी है। तो ऐसे में मोबाइल एसेसरीज की बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ तो अलग करना था। इसलिए उन्होंने ग्राहकों को फ्री में नींबू देना शुरू किया।
आगे उन्होंने बताया कि ग्राहकों को यह ऑफर बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। खास बात तो यह है कि इस ऑफर के कारण उनकी दुकान में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
मोबाइल फोन की खरीदी पर एक लीटर पेट्रोल फ्री
आपको बता दें कि यश जयसवाल की दुकान पर केवल नींबू का ऑफर ही नहीं दिया जाता, बल्कि यहां पर फ्री पेट्रोल का भी ऑफर दिया जाता है।
यश ने बताया कि उनकी दुकान पर यदि कोई ग्राहक 10 हजार से ऊपर की कीमत का कोई भी मोबाइल फोन खरीदता है तो उस ग्राहक को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त में दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button