आस्था

Ganesh Chaturthi: यहां बना भगवान गणेश का आधार कार्ड, स्कैन करने के बाद कर सकेंगे दर्शन

Ganesh Chaturthi: आज तक आप सभी ने बहुत से आधार कार्ड (Aadhar card) देखे होंगे और आपके पास अपने भी होने चाहिए। हालांकि अब जिस आधार कार्ड (Aadhar card) की चर्चा है वह बप्पा का है। जी हां, इन दिनों गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में जमशेदपुर के साकची बाजार में बने भगवान गणेश (Lord Ganesha) के आधार कार्ड वाला पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

जी हां, भगवान गणेश के आधार कार्ड में उनकी फोटो के साथ आधार कार्ड नंबर भी लिखा हुआ है. आपको बता दें कि आधार कार्ड में पता श्री गणेश पुत्र महादेव, कैलाश पर्वत, शीर्ष तल, नियर, मानसरोवर, झील, कैलाश पिनकोड- 000001(Shree Ganesh S/o Mahadev, Kailash Parvat, Top Floor, Near, Mansarover, Lake, Kailash Pincode- 000001) दिया गया है.

जी हां और सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्ड को स्कैन करने पर भगवान गणेश की तस्वीर आती है. जी हाँ और इस तस्वीर को देखकर लोग एक्साइटेड हो जाते हैं और सेल्फी लेते हैं. आपको बता दें कि पूजा पंडाल के संयोजक सौरभ कुमार ने बताया कि एक बार वह कोलकाता गए थे और वहां उन्होंने तरह-तरह के पूजा पंडाल देखे, जो आम आदमी के जीवन से जुड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि पंडालों के जरिए कुछ संदेश देने की कोशिश की जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भगवान गणेश का आधार कार्ड बनवाया.

जी हां और इसके जरिए वे यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वे जल्द से जल्द बनवा लें. ऐसा इसलिए है क्योंकि आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण है. इस समय बप्पा का आधार कार्ड चर्चा में है और हर कोई इसकी सराहना कर रहा है और इसे पसंद भी कर रहा है.

Related Articles

Back to top button