छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश, गंगरेल बांध लबालब होने की स्थिति में, 93 प्रतिशत जलभराव के चलते 14 गेट खोले गए

Gangrel dam full of water: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। लगातार हो रहे बारिश के चलते रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध (Gangrel dam full of water) में 93 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।
कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग रूद्री ए.के. पालड़िया ने बताया कि आज दोपहर तीन बजे बांध के 14 गेट खोलकर कुल 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें से 7800 क्यूसेक पानी रेडियल गेट के जरिए और 2200 क्यूसेक पानी 10 मेगावॉट बिजली निर्माण हेतु इलेक्ट्रिक बोर्ड के लिए छोड़ा गया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: NIT रायपुर ने “अप्लाइड डाटा एनालिटिक्स – ए प्रैक्टिकल अप्रोच” पर सर्टिफिकेशन कोर्स का किया सफल आयोजन   
उन्होंने बताया कि गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया से 37 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। धमतरी जिला प्रशासन द्वारा नदी के आसपास के 45 गांवों में पानी छोड़ने संबंधी मुनादी कर सतर्क किया गया है।

Related Articles

Back to top button