भारतसियासत

Ghulam Nabi Azad: 20 दिनों में अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे गुलाम नबी आज़ाद, खुद होंगे CM उम्मीदवार

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस में 50 साल अपनी सेवाएं देकर पार्टी से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अगले 20 दिनों में अपनी राष्ट्रीय राजनितिक पार्टी का गठन करेंगे। जम्मू-कश्मीर में जब चुनाव होंगे तब वह CM पद के दावेदार भी होंगे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष जीएम सरूरी ने बात कही है। आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा है कि यह एक सेक्युलर पार्टी होगी, जो कि हमारी विचारधारा है। साथ ही हमारे साथ आने वाले सभी लोगों की भी यह विचारधारा है।

सरूरी ने कहा है कि, ‘आजाद के समर्थन में पार्षदों, पंचायत सदस्यों और ब्लॉक स्तर के नेताओं समेत कांग्रेस के 500 से ज्यादा प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। आगामी दिनों में आप पूरे देश के नेताओं को आजाद की पार्टी के साथ आते देखेंगे। जम्मू कश्मीर में 25 नवंबर को वोटर लिस्ट की विशेष जांच पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव होने का अनुमान है, इसलिए आजाद का फोकस यहीं है।’

जम्मू कश्मीर कांग्रेस इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष सरूरी ने कहा है कि नई पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हमें यकीन है कि आजाद जम्मू कश्मीर के अगले CM होंगे। बता दें कि गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को सरूरी के नेतृत्व में मीटिंग की थी। कांग्रेस से 26 अगस्त को इस्तीफा देने वाले आजाद का 4 सितंबर को जम्मू पहुंचने का कार्यक्रम है। उन्होंने खुद भी जम्मू-कश्मीर में एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button