छत्तीसगढ़

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! अब त्योहारी सीजन के लिए चलेगी होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन, देखें डिटेल… 

Good news for Pasengers: 
रायपुर। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। कुछ ही दिनों के बाद होली का त्यौहार है। ऐसे में कई लोग त्यौहार मनाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना करेंगे।
रेलवे ने होली के अवसर पर दुर्ग-बिलासपुर और गया-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिए चलाए जाने का फैसला लिया है। बता दें कि कई यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ और पटना से 08796 नंबर के साथ चलेगी।
READ MORE: नोट फंडिंग मामले में NIA कोर्ट ने दिया फैसला, सोनी सोढी़ सहित चारों आरोपी हुए दोषमुक्त
जानकारी के अनुसार, 08795 दुर्ग-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल दुर्ग से दिनांक 17 मार्च, 2022 (गुरुवार) को रवाना होगी। इसी होली स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोचो में 1142 बर्थ रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। कल यानि मंगलवार तक कुल 1142 बर्थ में से 631 ही रेल यात्रियों का आरक्षण किया गया है और अभी तक 511 बर्थ अभी इस स्पेशल गाड़ी में उपलब्ध है।
इस गाड़ी के एसी-II में 22 बर्थ, एसी-III में 221 बर्थ, स्लीपर में 268 बर्थ अभी भी रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी में 6 कोच अनारक्षित में जनरल टिकट लेकर यात्रा करें।

Related Articles

Back to top button