छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का टि्वटर हैंडल हैक, क्रिप्टो करेंसी को लेकर किए अजीब ट्वीट

एलन मस्क ने क्रिप्टो करेंसी पर ट्वीट किया राज्यपाल ने टैग कर 17 बार बताया बड़ा दिन और बड़ी खबर

Governer Anusuiya Uike Twitter handle hacked: 
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governer Anusuiya Uike) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर अजीब ट्वीट किए हैं। इस हैंडल से क्रिप्टो करेंसी के समर्थन में एक दो नहीं बल्कि 17 बार पोस्ट किया गया है। राजभवन के सूत्रों का कहना है कि हैंडल हैक हो गया है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
गुरुवार को ट्विटर पर अमेरिकी कनाडाई कारोबारी एलन मस्क ने एक पोस्ट डाली। उसमें उन्होंने लिखा क्रिप्टो करेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है और हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशा जनक है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के अधिकारी कैंडल से एक जवाब पोस्ट हुआ।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : अब चित्रकूट वॉटरफॉल में ले सकेंगे नियाग्रा जैसा आनंद, ट्रैकिंग और बस्तर के स्वादिष्ट पकवानों का आनंद भी उठा सकेंगे
इस पोस्ट को टैग करते हुए लिखा था यह एक बड़ा समाचार है उसके बाद अगले आधे घंटे तक 15 और बार यही वाक्य घुमा फिरा कर लिखा गया बाद में लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है।

Related Articles

Back to top button