रायपुर। छत्तीसगढ़ के जीएसटी मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक पर अपने विचार लिखे हैं।
जीएसटी मंत्री सिंहदेव ने इस पत्र के माध्यम से लिखा है कि वह इस जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे मगर दुर्भाग्य से इस माह की 25 तारीख को कोविड से संक्रमित हो जाने की वजह से इस बैठक में हिस्सा लेने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही मंत्री सिंहदेव ने पत्र के जरिये विनम्र अपील करते हुए लिखा कि इस पत्र को परिषद के समक्ष रखने की अनुमति दें और सुझावों को इस जीएसटी परिषद की बैठक के रिकॉर्ड में ले लिया जाए।
इस पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि 14% संरक्षित राजस्व का प्रावधान 30 जून 2022 से समाप्त हो जाएगा। इसे कम से कम 5 वर्षों तक जारी रखा जाना चाहिए, क्योंकि विशेष रूप से खनन और विनिर्माण राज्य, जो उपभोक्ता नहीं हैं, उनको बहुत अधिक राजस्व का नुकसान होता है, जिसमें उन्होंने 10 वस्तुओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए VAT और GST के निम्नलिखित अंतर का उल्लेख किया है।
Back to top button