बिग ब्रेकिंगभारत
CBSE:12वीं कक्षा के इवेलुएशन क्राइटेरिया पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, लागू हो सकता है ये फार्मूला
नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के लिए इवेलुएशन क्राइटेरिया पूरा करने में कुछ और समय लग सकता है। सीबीएसई ने इसके लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी को 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करनी थी।
READ MORE: 17 जून राशिफ़ल: इन राशि वालों को हो सकती है बड़ी हानि, जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन
हालांकि 10 दिन के भीतर यह रिपोर्ट जमा नहीं कराई जा सकी। इस बीच 17 जून को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। सीबीएसई सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देनी है। इस रिपोर्ट में बारहवीं कक्षा का रिजल्ट तय करने का फामूर्ला बोर्ड सुप्रीम कोर्ट को बता सकता है।वरिष्ठ अधिकारियों ने ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया इसी सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद जताई है। 12 सदस्यीय विशेषज्ञों की समिति की रिपोर्ट के आधार पर ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया बनाया जाएगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : कराटे की नेशनल प्लेयर से कोच ने किया छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
बारहवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट एवं अंक देने का फॉर्मूला बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विपिन कुमार समेत 12 व्यक्तियों शामिल हैं। सीबीएसई ने 4 जून को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था।
READ MORE: रायपुर में अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि इस कमेटी में 12 सदस्य हैं। यह कमेटी छात्रों को प्रमोट करने और उनकी मार्कशीट तैयार करने का आधार तय करेगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कमेटी को 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करनी थी। हालांकि अब 10 दिन के भीतर यानी 14 जून तक यह रिपोर्ट जमा नहीं कराई गई है।
READ MORE: पासपोर्ट रिन्यू न होने पर भड़की कंगना रनौत, सरकार पर लगाए आरोप
इस कारण से इवेलुएशन क्राइटेरिया फिलहाल जारी नहीं किया जा सका है। सीबीएसई ने इससे पहले 1 जून को 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का अहम निर्णय लिया था। बोर्ड अदालत को अपने इस निर्णय से भी अवगत करा चुका है। अब सीबीएसई बोर्ड को 12वीं के छात्रों को अंक प्रदान करने का फार्मूला तय करना है।
ये हो सकता हैं रिजल्ट का फार्मूला
12वीं के परिणाम जारी करने के लिए सीबीएसई 30-20-50 के फार्मूले के आधार पर मूल्यांकन कर सकता है। इसमें 10वीं के 30 फीसद अंक, 11वीं के 20 फीसद अंक और 12वीं के 50 फीसद अंकों को शामिल किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक कमेटी 11वीं के 20 फीसद अंक को ही जोड़ने के पक्ष में है, क्योंकि 11वीं में छात्रों के सामने कई समस्याएं होती हैं। संकाय अलग-अलग होने के कारण काफी समय विषय को समझने में ही निकल जाता है। यह भी देखने में आया है कि 12वीं पर फोकस होने के कारण कई छात्र 11वीं में ज्यादा गंभीरता से परीक्षा नहीं देते।
(नोट : अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मूल्यांकन का आधार क्या होगा)