खेल

ICC T20 World Cup: विराट-रोहित सावधान! इस गेंदबाज के दम पर जीत सकता है पाकिस्तान

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला होगा। रविवार 24 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले को लेकर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
भारतीय टीम ने दोनों वॉर्मअप मैच जीतकर अपनी दमदार तैयारी दिखा दी है, वहीं पाकिस्तानी टीम भी कुछ कम नहीं। उसकी प्लेइंग इलेवन का संतुलन कमाल का है और दुबई में खेलने का अनुभव उसे भारत के लिए और खतरनाक बनाता है। वैसे पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा गेंदबाज है जो उसकी जीत की अहम कड़ी साबित हो सकता है। बड़ी बात ये है कि ये गेंदबाज विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ा खतरा भी है।
READ MORE: T20 World Cup: IND vs PAK महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया के धुरंधर तैयार, देखें चौंकाने वाले ये आंकड़े, जानें कौन किसपर पड़ेगा भारी…
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आगे बेबस भारतीय दिग्गज!
बात हो रही है शाहीन अफरीदी की जिन्होंने खुद को पाकिस्तानी टीम में स्ट्राइक बॉलर के तौर पर स्थापित किया है। जब भी बाबर आजम को विकेट की तलाश होती है, वो गेंद शाहीन अफरीदी की ओर ही फेंकते हैं। भारत के खिलाफ क्यों शाहीन अफरीदी इतने खतरनाक साबित हो सकते हैं? आइए आपको बताते हैं इसकी वजह
भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आगे संघर्ष करते नजर आते हैं। फिर चाहे वो रोहित शर्मा हों या विराट कोहली, दोनों को कई बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किया है। रोहित शर्मा 3-4 नहीं बल्कि 13 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का शिकार हुए हैं।
सूर्यकुमार यादव भी टी20 में 10 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का शिकार बने हैं। विराट कोहली को 9 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चलता किया है। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी मोहम्मद आमिर ने ही विराट-रोहित का विकेट चटकाया था।
READ MORE: T20 world Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच
विराट कोहली को एक बार भी नहीं आउट कर सका है पाक
टी20 विश्‍व कप के इतिहास में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ कभी आउट नहीं हुए हैं। वह हर बार नाबाद ही पवेलियन लौटे हैं, लिहाजा पाक का कोई भी गेंदबाज उनका विकेट लेने में सफल नहीं रहा है। दोनों पक्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8 बार एक दूसरे से भीड़ चुके हैं और उनमें से पांच टी20 विश्व कप में खेले गए थे।

Related Articles

Back to top button