गुप्तचर विशेष

PM Kisan Samman Nidhi:यदि आप चाहते हैं कि बिना किसी रूकावट के आपके खाते में आये PM Kisan की किस्त तो कर ले यह काम

PM Kisan Samman Nidhi योजना के लाभार्थियों के लिए अनिवार्य E-KYC को पूरा करने की डेडलाइन 31 जुलाई, 2022 तक है और 31 जुलाई तक ही पीएम किसान की 11वीं किस्त बचे हुए पात्र किसानों के खातों में आएगी। ऐसे में जिनको 11वीं या अप्रैल-जुलाई की किस्त नहीं मिली है तो आपके पास केवल 27 दिन ही बचे हैं। आइए जानें कैसे ईकेवाईसी पूरी की जा सकती है।

E-KYC कैसे करें?

1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको E-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।

2: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।

3: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।

READ MORE: छत्तीसगढ़: स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले 17 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

बता दें कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो E-KYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर आपका E-KYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो E-KYC is already done का मैसेज दिखेगा। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।

31 मई को पीएम मोदी ने जारी की थी 11 वीं किस्त

31 मई, 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में 10 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के तहत वित्तीय लाभ की 11 वीं किस्त जारी की।अब तक यह किस्त 10,77,13,288 किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। पीएम-किसान योजना के तहत, प्रत्येक भूमिधारी किसान परिवार को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है।  PM Kisan Samman Nidhi

Related Articles

Back to top button