छत्तीसगढ़

आइआइटी भिलाई में कोरोना विस्फोट, 150 विद्यार्थी और शिक्षक मिले संक्रमित, जिला प्रशासन ने बनाए कंटेनमेंट जोन

भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इसी क्रम में अब आइआइटी भिलाई के रायपुर कैंपस में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 150 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना वायरस से पाजिटिव मिले हैं।
इससे पहले यहां 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। जिला प्रशासन द्वारा यहां दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां अध्यनरत सभी विद्यार्थियों की जांच की जा रही है।
READ MORE: आज होगी चिटफंड कंपनियों के डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी की नीलामी, 20 करोड़ से ज्यादा की हुई थी ठगी
बताया जा रहा है कि यहां एक ही रूम में एक साथ पांच-पांच विद्यार्थियों को रखा गया है। यहां पर्याप्त सुविधा भी नहीं दी जाती है। आइआइटी के डायरेक्टर रजत मूना ने कहा कि सभी विद्यार्थियों की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक कमरे में पांच-पांच छात्रों को रखा गया है। एहतियात के लिए हास्टल के साथ कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया है। वहीं, आइआइटी कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्रों को दवाएं आदि दी जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button