खेल

IND vs NZ T20 World Cup: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, हारने वाली टीम का सफर होगा खत्म!

  • भारत रविवार को शाम 7:30 बजे से दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा
  • भारत ने 2003 के बाद से किसी ICC इवेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है
  • भारत और न्यूजीलैंड दोनों रविवार को पाकिस्तान से हारने के बाद मुकाबले में उतरेंगे
IND vs NZ, T20 World Cup 2021: भारत आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी 20 विश्व कप के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। दोनों ही टीमें पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना पहला मैच गंवाकर इस मैच में उतरेंगी।
आज हारने वाली टीम के लिए वैसे तो विश्‍व कप में सफर खत्‍म नहीं होगा लेकिन यहां से हार के बाद सेमीफाइनल की चार टीमों में जगह बना पाना भारत के लिए असंभव जैसा हो जाएगा।
बीते मैच में भारत को 10 विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। न्‍यूजीलैंड की टीम भी आज बीते मैच में पाकिस्‍तान से शिकस्‍त झेलने के बाद ही मैदान में उतरने वाली है। ऐसे में दो घायल शेरों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्‍प होने वाला है। अब देखना होगा कि आज विराट की टीम को जीत मिलती है या फिर कीवी टीम भारत पर अपनी जीत के सिलसिले को जारी रख पाते हैं।
न्‍यूजीलैंड की चुनौती को पार कर पाना विराट कोहली की टीम के लिए आसान नहीं होगी। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट खासकर भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ा करने में माहिर हैं। भारत के लिए यह एक मौका ही है, क्‍योंकि कीवी कप्तान केन विलियमसन पूरी तरह से फिट नहीं है। मार्टिन गुप्टिल के पैर में भी चोट है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कप्तान कोहली शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में मौका दे सकते हैं। वहीं स्पिनर आर अश्विन को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उतारा जा सकता है।
18 सालों से है जीत का इंतजार
हालांकि, न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत की राह आसान नहीं रहने वाली है। भारतीय टीम 18 साल पहले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती थी। भारत का ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप से लेकर इस साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) तक दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आ चुकी हैं।
इस दौरान 6 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं, अगर टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों 2 बार भिड़ी हैं और दोनों बार टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

Related Articles

Back to top button