खेल

भारतीय टीम का टूटा सपना, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराया, ‘विराट सेना’ टूर्नामेंट से हुई बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का सपना न्यूजीलैंड (New Zealand) की जीत के साथ ही टूट गया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 8 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) दो टीमें ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए कंफर्म हो गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इससे पहले ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। इस ग्रुप में इंग्लैंड (England) नंबर एक पर काबिज है और ऑस्ट्रेलिया (Australia) नंबर दो पर है। वहीं ग्रुप-2 में पाकिस्तान (Pakistan) अभी अपने चारों मुकाबले जीतकर नंबर एक पर है और न्यूजीलैंड (New Zealand) 5 में से 4 मुकाबले जीतकर नंबर दो पर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (सी), डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (डब्ल्यू), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी (सी), करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान

Related Articles

Back to top button