छत्तीसगढ़

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मनाया गया नारी शक्ति का उत्सव, विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाओं का किया गया सम्मान

International women’s day: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शुभ इवेंट्स और सिंघानिया बिल्डकॉन और पंजाब ज्वेलर्स के तत्वाधान में आठ मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का उत्सव मनाया गया। अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही उनकी उपलब्धियों से लोग रूबरू हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अरपा पैरी के धार “राज्यगीत से हुआ।
रायपुर जिले में भी कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इन सभी महिलाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित कीया गया , इसमें महिलाओं को देश व समाज के निर्माण में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती जसवंत कौर जी, परमजीत कौर जी और एमआइसी मेंबर जीतेन्द्र अग्रवाल जी थे।
READ MORE: CG BUDGET SESSION 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पेश करेंगे चौथा आम बजट, पुरानी पेंशन योजना बहाली समेत हो सकती हैं कई घोषणाएं
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन महिलाओं का हुआ सम्मान ….
1. अंजलि फाल्गुनी ठाकुर ( श्रेष्ठ अभिनेत्री )
2. दीप्ति बैनर्जी ( बेस्ट ब्यूटिशियन )
3. डॉ नदिनी तिवारी ( श्रेष्ठ लेखन , काव्य पाठ )
4.स्वाति शुक्ला ( नारी सक्ति आइकॉन )
5.नेहा ठाकुर ( सोशल वर्कर )
6. मुश्कान सोनी ( श्रेष्ठ मंच संचालन )
7. इंदु सिंग ( फिटनेस आइकॉन )
8.सहनाज खान ( साक्षर भारत की मिशाल )
9. नजमा बी ( श्रेष्ठ आंगनवाड़ी संचालन )
10. सुरेखा धीवर ( श्रेष्ठ मितानिन कार्यकर्त्ता )
11. हेमकुमारी पटेल
12. नंदिनी यादव
13. संगीता शुक्ला ( बेस्ट मेकउप आर्ट )
14. ममता अली शर्मा (सीजी पुलिस )
15. मोनिका नाग ( सेल्स एक्जिकिटिव क्षेत्र मे )
16. रौशनी खाना ( सेल्स के क्षेत्र मे )
17. शुभी शर्मा ( बेस्ट एचआर क्षेत्र मे )
इस कार्यक्रम के साथ ही महावीर हेयर सॉलूशन भी बेस्ट वूमेन अचीवर्स को सम्मान देने के लिए आगे आए हैं।
शिवांगी चन्द्बाहु
(सोशल वर्कर )
प्रतिमा तिवारी
( शिक्षा के क्षेत्र में )
प्रिय सिंह राजपूत
( यंग एंट्रेप्रेनुर )
पल्लवी महिलांग
( यंग एंट्रेप्रेनुर )
इस कार्यकम के स्पॉन्सर हैं –
सिंघानिया बिल्डकॉन, पंजाब ज्वेलर्स ,जैन चुस्की चाय, महावीर हेयर सॉलूशन, न्यूज़ प्लस 21, फ्रेगरेंस स्पा एंड वेलनेस सेंटर, सिल्वर सीजर, सरगम म्यूजिक, जनमंत्र, न्यूज़ वोसन, एच के पिक्सल।

Related Articles

Back to top button