खेल

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा कड़ा मुकाबला, ये हो सकती है प्लेइंग-XI

आईपीएल 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वही दिल्ली की टीम अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद दूसरे नंबर पर है।
डीसी के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना है। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का यह सीजन निराशाजनक रहा है। वह टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। एसआरएच को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शेष बचे सभी मैच जीतने होंगे।
READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! अब फिर से ट्रेनों में मिलेंगी ये सुविधाएं
सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 19 मैच खेले गए हैं। इसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी है। उसने 19 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली ने आठ मुकाबले जीते हैं। पिछले छह मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ने चार और हैदराबाद ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है।
READ MORE: देवर-भाभी की प्रेम कहानी का अंत, एक ही पेड़ से लटके मिले शव, जानिए पूरा मामला…
यूएई में चार बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें
यूएई में दोनों टीमें अब तक चार बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से हैदराबाद ने तीन और दिल्ली ने एक मैच में जीत हासिल की है। आईपीएल 2020 में डीसी और एसआरएच लीग राउंड के बाद क्वालिफायर-दो में भी भिड़ी थी। इसमें दिल्ली की टीम विजयी रही थी।
जॉनी बेयरस्टो पहले फेज में टीम के बेस्ट बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने सबसे ज्यादा 248 रन बनाए। हालांकि दूसरे फेज में वे नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर हुई है। वॉर्नर के साथ ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
READ MORE: अब नहीं होगी नौकरी की टेंशन! SBI ने मचाया तहलका, घर बैठकर कमाएं 60 हजार रुपये महीना
नटराजन भी फिट होकर टीम से जुड़े
गेंदबाजी हमेशा से हैदराबाद का मजबूत पक्ष रहा है। लेकिन, पहले फेज में भुवनेश्वर कुमार खराब फॉर्म में थे। सिर्फ राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वे एक बार फिर इसी भूमिका में दिख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्तजे, अवेश खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन

Related Articles

Back to top button