खेल

IPL 2021: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलोर को 4 रन से हराया, RCB का टॉप-2 में पहुंचने का सपना टूटा

IPL 2021 RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर(RCB) को 4 रन से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। 7 विकेट पर 141 रन बनाने के बाद, SRH ने RCB को छह विकेट पर 137 रनों पर ही रोक दिया।
इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने का सपना भी तोड़ दिया। लगातार चार जीत के बाद आरसीबी की हार से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का शीर्ष दो स्थान पर रहना तय हो गया। हैदराबाद के पास अब आईपीएल में 13 मैचों के बाद कुल तीन जीत हो गई हैं। बैंगलोर की हार के साथ अब ये साफ हो गया है दिल्‍ली कैपिटल्‍स टॉप-2 में रहते हुए ही लीग स्‍टेज के मैचों का अंत करेगी।

सनराइजर्स की तरफ से जेसन रॉय ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। विलियमसन ने 29 गेंदो में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए प्रियम गर्ग पर वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 गेंदों में एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन और डैनियल क्रिश्चियन ने दो विकेट झटके। वहीं, हैदराबाद के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की भी शुरुआत निराशाजनक रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए, देवदत्त पडिक्कल (41) और ग्लेन मैक्सवेल (40) ने अधिक रन बनाए लेकिन आरसीबी ने विकेट गंवाए और अंत में लड़खड़ा गई। अंतिम दो ओवरों में 18 रन का बचाव करते हुए, जेसन होल्डर ने एक शानदार ओवर फेंका, जिसमें एक विकेट पर सिर्फ पांच रन दिए। आरसीबी को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम आठ रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जेसन होल्डर, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button