खेल

IPL 2021: विराट कोहली का बतौर कप्तान IPL जीतने का सपना रह गया अधूरा, KKR ने RCB को 4 विकेट से हराया

IPL 2021, RCB vs KKR Eliminator: आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चार विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही विराट कोहली का IPL में बतौर कप्‍तान सफर का अंत भी हो गया है।
विराट कोहली पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि इस सीजन में आखिरी बार IPL में कप्‍तानी करेंगे। एक बल्‍लेबाज के तौर पर विराट आगे भी RCB के लिए खेलते रहेंगे। साल 2011 में बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने विराट(Virat Kohli) को टीम का कप्‍तान बनाया था। बीते 11 साल से वो इस टीम की कमान संभाले हुए हैं।
READ MORE: हैवानियत की सारी हदें पार! आदिवासी लड़की से एक साल तक दुष्कर्म, जबरन गर्भपात के लिए दी गोलियां…
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करती हुई कोलकाता ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने क्वालीफायर दो में अपनी जगह बना ली तो वहीं आरसीबी का सफर इस हार के साथ यहीं पर खत्म हो गया।

केकेआर का पहला विकेट शुभमन गिल के तौर पर गिरा और उन्हें 29 रन पर हर्षल पटेल ने कैच आउट करवा दिया। राहुल त्रिपाठी को चहल ने 6 रन पर आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। वेंकटेश अय्यर को हर्षल पटेल ने 26 रन पर आउट कर दिया। नीतिश राणा को चहल ने 23 रन पर आउट कर दिया। सुनील नरेन को मो. सिराज ने 26 रन पर आउट किया। दिनेश कार्तिक को मो. सिराज ने 10 रन पर आउट किया। कप्तान मोर्गन 5 तो वहीं शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
READ MORE: पति ने की हत्या की साजिश, पत्नी को नींद मे सांप से कटवाया, पुलिस की जांच में सामने आई हकीकत
सुनील नरेन की भूमिका अहम
आरसीबी के खिलाफ एक बार फिर सुनील नरेन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। पहले गेंदबाजी में नरेन 4 विकेट लिए और फिर 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 26 रन की शानदार पारी खेली। नरेन ने विराट कोहली, एस भरत, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को आउट करके बैंगलोर की कमर तोड़ दी। इसके अलावा शुभ्मन गिल ने 29 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी को चहल ने 6 रन पर आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। वेंकटेश अय्यर को हर्षल पटेल ने 26 रन पर आउट कर दिया। देश राणा 23 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मोर्गन 5 तो वहीं शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

आरसीबी की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए। जिसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज एक बार फिर रन ही बना सके। एबी डिविलियर्स मात्र 11 रन बनाकर बोल्ड हुए वही मैक्स पर 15 रन ही बना सके। भारत 9 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर कैच आउट हो गए। शहबाज अहमद 13 रन पर शुभम का शिकार हुए। क्रिस्टियन 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि हर्षल पटेल 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
READ MORE: बड़ी खबर: आयकर विभाग ने मारा फार्मा ग्रुप पर छापा, अलमारियों में रखे मिले 142 करोड़ रुपये, अधिकारियों के उड़े होश
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उसकी और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी। क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।

Related Articles

Back to top button