मनोरंजन

बिहार में हैं इमरान हाशमी और सनी लियोन का बेटा? इस मामले पर एक्टर ने कही ये बात…

इमरान हाशमी और सनी लियोन ने भले ही साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया हो, लेकिन दोनों का एक बेटा है जो बिहार के मुजफ्फरपुर में है, जो आज के समय में 22 साल का होगा। लेकिन सच्चाई जाने बिना यह खबर आकलन गलत होगा।

नई दिल्ली: सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। एक्टर की कई फिल्मों को फैंस ने अपना पूरा प्यार दिया। वहीं सनी लियोन को आज के समय में हर कोई जानता है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों से जुड़ी एक खबर ने इमरान को इतना परेशान कर दिया था कि एक्टर को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी।

बिहार में इमरान और सनी के बेटे?
कुछ साल पहले इमरान हाशमी और सनी लियोन को लेकर एक खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और यह खबर इमरान और सनी के बेटे की थी। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक छात्र ने दावा किया कि वह उसके माता-पिता सनी लियोन और इमरान हाशमी हैं। मुजफ्फरपुर के ‘बीआरए बिहार विश्वविद्यालय’ में बीए पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरते समय उस छात्र ने पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी लिख दिया और मां के नाम की जगह सनी लियोनी भर दी। वहीं पते के आगे चतुर्भुज स्थान लिखा होता है, जो मुजफ्फरपुर का रेड लाइट एरिया है।
विश्वविद्यालय में हलचल
सोशल मीडिया पर इस फॉर्म के वायरल होने की सूचना मिली तो बिहार विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की जांच की गई, जिसमें पता चला कि यह फॉर्म धनराज डिग्री कॉलेज, मीनापुर का है। इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने मजाक में ऐसा किया होगा। हालांकि कयास ये भी लगाए गए थे कि ये फॉर्म फर्जी भी हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह मामला साल 2020 का है।

इमरान ने भी किया मजाक
इस छात्र की इस हरकत ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है। मामला इतना वायरल हुआ कि खुद इमरान हाशमी को जवाब देना पड़ा। इमरान हाशमी ने इस खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कसम खाता हूं कि ‘यह मेरी नहीं है’। एक्टर के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुकी। इस खबर के बारे में जब सनी लियोन को पता चला तो एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि यह बच्चा शानदार है। बड़े सपने की ओर…

Related Articles

Back to top button