गुप्तचर विशेष

New Technology: आईटी इंजीनियर ने बनाया मकड़ी वाला नाइट लैंप, इसे देख लोगो ने कहा डरावना

New Technology : कुछ देश टेक्नोलॉजी और आविष्कारों के मामले में बेहद आगे हैं, ऐसे ही देशों में शुमार है एशियन देश (Japan News) जापान।यहां रोज़ाना एक से बढ़कर एक आविष्कार होते रहते हैं, कभी साइकिल चलाकर मोज़े बुन दिए जाते हैं तो कभी एक्सरसाइज़ करके खाना पका दिया जाता है।इस बार भी एक ऐसा आविष्कार (Spider Night Lamp) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो बनाया तो हमारी मदद के लिए गया है, लेकिन ये किसी हॉरर फिल्म की तरह डराने वाला है।

जापान के एक आईटी इंजीनियर ने ऐसा नाइट लैंप बना दिया है, जो दिखने में बिल्कुल मकड़ी की तरह है। लैंप रात में जलाकर छोड़ दिया जाए, तो वो किसी को भी डरा देने में सक्षम है।यूं तो ये आपकी सविधा के लिए बना है, लेकिन मकड़ी को देखकर शायद ही कोई चीखे बिना रह पाएगा। आधी रात को टॉयलेट जाते हुए ये लैंप आपके पीछ-पीछे चलेगा तो आप पक्का भूत-प्रेत का साया समझ बैठेंगे।

रोबोटिक स्पाइडर लैंप में क्या ?

ये मकड़ी वाला लैंप जापानी इंजीनियर ने साइड प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया था। इस लैंप को रात में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है,ये सोचकर कि अगर किसी को वॉशरूम जाना हो तो भला पूरे घर को लाइट जलाकर क्यों तंग किया जाए? ऐसे में स्मार्ट लैंप (Smart Spider Night Lamp) में लगे मकड़ी वाले पैर अपने ऊपर उजाले वाला बल्ब लेकर आपके आगे-आगे चलेंगे और आप उसके पीछे-पीछे पहुंच जाएंगे।ट्विटर पर जब से इस लैंप के बारे में बताया और दिखाया गया है, लोग इसे डरावना बता रहे हैं।लैंप के नीचे लगाए गए मकड़ी के पैर वाले स्टैंड को रोबोटिक्स से बनाया गया है,दिलचस्प बात ये है कि शख्स का कहना है कि लैंप उसने अपने दो बच्चों के लिए तैयार किया है।

 READ MORE: छतीसगढ़ में 16 जून से खुलेंगे स्कूल , जिला शिक्षा अधिकारी ने जुलाई में सालभर का खाका तैयार करने के दिए निर्देश…

लैंप लोगों को हॉरर फिल्म जैसा लगा

HuffPost Japan से बात करते हुए लैंप के आविष्कारक ने बताया कि ये आपको किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है।हालांकि 23 सेकेंड का उनका डेमो वीडियो देखने के बाद लोग इससे सहमत नहीं हैं।उनका कहना है कि इसके साथ अंधेरे में चलना और डरावना है, वहीं इंवेंटर अपने इस आविष्कार से बेहद खुश हैं और इसे ब्लूटुथ और जॉयस्टिक के बजाय ऑटोनॉमस बनाने पर काम कर रहे हैं। 3 दिन के अंदर उनके लैंप वाले वीडियो को 50 लाख बार देखा जा चुका है और इसे 2 लाख 27 हज़ार से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button