भारत

एक और इत्र कारोबारी के खजाने पर छापा, घर से 4-5 करोड़ कैश मिला! सोना भी बरामद

उत्तर प्रदेश में व्यवसायी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। अब इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब पर आईटी विभाग का शिकंजा कसता नजर आ रहा है।
टीम ने शुक्रवार को मोहम्मद याकूब के यहां आईटी पर छापा मारा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान 4 से 5 करोड़ नकद और सोना बरामद हुआ है। कैश की गिनती पूरी कर ली गई है। बैंककर्मी मशीन से नोट गिनने के लिए निकले हैं।
बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां छापेमारी चल रही है। याकूब एक और इत्र कारोबारी के खजाने पर छापा, के साथ-साथ उसके भाई मोहसिन, जो लखनऊ में रहते हैं, से 4-5 आयकर विभाग के अधिकारी मिले। मोहसिन हजरतगंज में अपने सेल में रहता है।
कन्नौज के सबसे बड़े और सबसे पुराने इत्र व्यापारियों में से एक मलिक मियां पर भी आयकर ने छापा मारा था। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ ​​पम्पी के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।
हालांकि समाजवादी पार्टी के एमएलसी पम्पी जैन का दावा है कि आयकर विभाग की टीम को 27 घंटे की जांच में कुछ नहीं मिला है। पुष्पराज जैन ने हाल ही में अखिलेश यादव के लिए सोशलिस्ट परफ्यूम लॉन्च किया था।
बता दें कि पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी आवास है। वहीं दोनों परफ्यूम के कारोबार से जुड़े हैं।

Related Articles

Back to top button