भारत

तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार देशों पर भड़के जावेद अख्तर, बोले-फिर भूल जाएं न्याय-मानवता

बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने तालिबान को साथ देने के लिए राजी कथित सभ्य और लोकतांत्रिक देशों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दुनिया की हर लोकतांत्रिक सरकार को तालिबान को मान्यता देने से मना कर देना चाहिए। इसके साथ ही अफगानिस्तान की महिलाओं के दमन के लिए तालिबान की निंदा की जानी चाहिए। जावेद ने ये बात ट्वीट करते हुए कही है।
READ MORE: CM भूपेश बघेल ने शिक्षा और स्वास्थ्यकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए गठित की कमेटी, कोविड में दी सेवाओं की होगी समीक्षा
जानिए जावेद अख्तर ने क्या किया ट्वीट
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, “हर सभ्य व्यक्ति, हर लोकतांत्रिक सरकार, दुनिया के हर सभ्य समाज को तालिबानियों को मान्यता देने से इनकार करना चाहिए और अफगान महिलाओं के क्रूर दमन के लिए निंदा करनी चाहिए या फिर न्याय, मानवता और विवेक जैसे शब्दों को भूल जाना चाहिए।
तालिबान के प्रवक्ता की भी की थी निंदा
जानकारी के मुताबिक, जावेद अख्तर ने अपने एक और ट्वीट में तालिबान के प्रवक्ता सैयद जकीरुल्लाह की ओर से महिलाओं के ऊपर दिए गए एक बयान की बहुत ही कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, “तालिबान के प्रवक्ता ने दुनिया को यह बताया है कि महिलाएं मंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि घर पर रहने और बच्चे पैदा करने के लिए बनी हैं। लेकिन फिर भी दुनिया के लोकतांत्रिक देश तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार हैं। यह कितनी शर्म की बात है.”
READ MORE: SBI लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका, घर बैठे आसानी से 45 से 80 हजार रुपए कमाएं, जानिए कैसे…
आपको बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता सैयद जकीरुल्लाह हाशमी ने महिलाओं को लेकर एक बेहद शर्मनाक बयान दिया था। जब हाशमी से यह पूछा गया कि आखिर तालिबान की सरकार में महीलाओं को क्यों जगह नहीं दी गई तो इसके उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि महिलाएं सिर्फ सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए बनी हैं, इसलिए वो मंत्री नहीं बन सकती हैं।

Related Articles

Back to top button