छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

कर्नाटक के बाद अब छत्तीसगढ़ में हिजाब विवाद ! स्कूल यूनिफॉर्म पर मचा बवाल, बना है ये सिंबल

Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy) के बाद अब एक मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग से सामने आया है। कोरिया जिले के आदिवासी ब्लॉक भरतपुर में संचालित एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में भी बवाल शुरु हो गया है। बवाल का कारण जनकपुर स्थित न्यू लाइफ इंग्लिश हाई स्कूल के यूनिफार्म में लगे या लगवाया जा रहा मोनो (लोगो) है।

पालकों का आरोप है कि मोनो एक धर्म विशेष का प्रतीक है और स्कूल प्रबंधन (School Administration) ने उसे लगाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अलग-अलग धर्म के स्टूडेंट्स के पालकगण इसका विरोध कर रहे हैं। खास बात यह है कि इसी शिक्षण सत्र से यूनिफार्म बदला गया और यूनिफार्म में एक प्रतीक का मोनो लगाना जरूरी कर दिया गया है, जिसे एक धर्म विशेष (Particular Religion) का बताया जा रहा है। बवाल बचने के बाद कलक्टर व डीईओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच का जिम्मा एबीईओ को दिया गया है। इसमें पालकों का बयान भी दर्ज किया जाएगा।

कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय में न्यू लाइफ इंग्लिश हाई स्कूल संचालित है। इस स्कूल में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के करीब 1000-1200 बच्चे अध्ययनरत हैंं। कोरोना संक्रमण के कारण कुछ महीने पहले स्कूल खोलने की अनुमति मिली थी। मामले में शिक्षण सत्र 2021-22 में यूनिफार्म को अचानक बदल दिया गया है।

hijab controversy the guptchar

इसमें स्कूल प्रबंधन ने बकायदा मोनो बनवाया है, जिसे हर स्टूडेंट्स के यूनिफार्म में लगाना अनिवार्य है। मामले में न्यू लाइफ इंग्लिश हाई स्कूल के प्राचार्य डेनियल का कहना है कि यूनिफार्म (School Uniform) में लगा मोनो धर्म के प्रतीक का क्रॉस नहीं बल्कि मेडिकल सिंबल प्लस है। सबका देखने का नजरिया है। हमने अपने आसपास प्रकृति (Nature) से सिंबल को लिया है। पत्थर प्रकृति तथा मोमबत्ती रोशनी का सिंबल है।

प्रतिबंधित किया जाएगा धर्म विशेष का मोनो
मामले में जांच करने बीइओ जनकपुर को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी और धर्म विशेष का मोनो को प्रतिबंधित किया जाएगा।
– संजय गुप्ता, डीइओ कोरिया

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
मामले में जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
– कुलदीप शर्मा, कलेक्टर

Related Articles

Back to top button