भारतमनोरंजन

‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने वाली लड़की को सलमान-आमिर ने दिए 3 करोड़ रुपए? सच आया सामने

कर्नाटक के हिजाब विवाद का मुद्दा पूरे देश में छाया हुआ है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हिजाब पहने एक लड़की ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगा रही थी। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान और आमिर खान ने उस लड़की को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये दिए हैं।Theguptchar.Com
नई दिल्ली: इन दिनों कर्नाटक हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में मुस्कान खान नाम की लड़की का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह हिजाब पहने और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगा रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने मुस्कान की तारीफ की तो कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है।Theguptchar.Com
सोशल मीडिया पर किया गया यह दावा
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया कि सलमान खान और आमिर खान ने मुस्कान खान को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये दिए हैं। वहीं तुर्की सरकार ने भी मुस्कान को इनाम देने की बात कही है। इन पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान और आमिर खान ने मिलकर मुस्कान खान को 3 करोड़ रुपये दिए हैं जबकि तुर्की सरकार उन्हें 2 करोड़ रुपये देगी।Theguptchat.Com
सलमान और आमिर ने दिए करोड़ों रुपये!
हालांकि, कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फैक्टली’ ने अपनी रिसर्च में दावा किया है कि सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरें झूठी हैं। तुर्की सरकार ने ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिसमें कहा गया हो कि मुस्कान खान को इनाम दिया जाएगा। वहीं, मुस्कान को इनाम देने के लिए सलमान खान और आमिर खान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जबकि दोनों सितारों ने अभी तक हिजाब विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है।Theguptchar.Com
क्या है पूरा मामला
कुछ दिनों पहले कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने की वजह से छात्रों को क्लास में नहीं आने दिया गया, जिसके बाद मामला थोड़ा बढ़ गया। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक लड़की हिजाब पहने नजर आ रही है और उसके पीछे लड़कों का झुंड नजर आ रहा है, जो जय श्री राम के नारे लगाने लगते हैं। वहीं लड़की भी चुप नहीं रहती। वह लड़के को अल्लाहु अकबर के नारे लगाकर भी करारा जवाब देती है।Theguptchar.Com
‘यह कैसी मर्दानगी’
आपको बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने लिखा, मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा। मैं अभी भी अपने रुख पर कायम हूं लेकिन उस भीड़ की निंदा करता हूं जिसने लड़कियों के एक छोटे समूह को धमकाने की कोशिश की जो असफल साबित हुई। क्या यह उसकी मर्दानगी दिखाने का उसका तरीका है? बड़े खेद का विषय है।Theguptchar.Com

 

Related Articles

Back to top button