Khairagarh By-election:
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ उपचुनाव होने वाले हैं। यह उपचुनाव कल यानी कि मंगलवार को होने जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 291 मतदान केंद्र बनाए हैं। चूंकि गर्मी बढ़ गई है इस वजह से पानी से लेकर स्वास्थ्य सुविधा मतदाताओं को दी जाएंगी। हर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता और सुविधा के लिए BLO सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।
2 से ज्यादा मतदान केंद्र वाले भवनों में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूची भी BLO के पास ही रहेगी। वहीं, सभी मतदान केंद्रों में साफ पानी, छांव, व्हीलचेयर, शौचालय समेत और भी कई अन्य सुविधाएं दी जाने वाली है। महिला मतदाताओं के लिए संगवारी मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है। यहां अधिकारी कर्मचारी समेत सभी महिलाएं मौजूद रहेंगी। साथ ही साथ आदर्श मतदान केंद्रों का भी निर्माण किया गया है। यहां अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं
छुईखदान, गंडई और खैरागढ़ में इमरजेंसी मेडिकल सुविधाएं
सभी मतदाताओं के लिए भी मेडिकल किट और दवाइयां कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। छुईखदान खैरागढ़ और गंडई के स्वास्थ्य केंद्रों को इमरजेंसी मेडिकल सुविधा के लिए बनाया गया है। यहां पैरामेडिकल मोबाइल स्टाफ भी आवश्यक दवाइयों के साथ मौजूद रहेगा ताकि मतदाताओं को अगर आवश्यकता पड़ी तो समय रहते उन्हें सुविधा मुहैया कराई जा सके।
खैरागढ़ विधानसभा में 291 मतदान केंद्र
मतदान केंद्र – 283
सहायक मतदान केंद्र – 8
अतिसंवेदनशील केंद्र – 53
संवेदनशील केंद्र – 11
राजनैतिक संवेदनशील- 86
सामान्य मतदान केंद्र – 133
Back to top button