वारदात

श्रमिक के साथ हुई धोखाधड़ी, लालच में आकर अंजान के खाते में एक लाख कर दिए ट्रांसफर… 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक श्रमिक जो कि सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले हैं उन्होंने पांच लाख इनाम के लालच में आकर अपने एक लाख 36 हजार रूपए से हाथ धो बैठे।
जब उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी लगी तो उसने सिरगिट्टी थाने में जाकर इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
READ MORE:गुरु शिष्य का रिश्ता शर्मसार! प्रैक्टिकल के बहाने 17 छात्राओं को रातभर स्कूल में रोका, खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और फिर पार की हदें
जानकारी के अनुसार, संतोष बंजारे जो कि सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले हैं, रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। दो दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने लक्की ड्रा में पांच लाख स्र्पये और पल्सर बाइक इनाम जीतने की बात कही। फिर उसने उससे इनाम के लिए बताए खाते में 12 सौ 50 हजार रूपये भेजने के लिए कहा।
READ MORE: छात्रों के धर्मांतरण पर भड़के हिंदू संगठन, स्कूल पर की पत्‍थरबाजी, अंदर परीक्षा दे रहे थे छात्र…
इतना जानने के बाद संतोष खुशी के मारे पागल हो गया। उसने परिचित के माध्यम से बताए खाते में रूपए भेज दिए। फिर जालसाज ने अलग-अलग बहाने बनाकर उससे एक लाख 36 हजार रूपए मांग लिए।
लेकिन इसके बाद भी उन्हें इनाम की राशि और बाइक नहीं दी गई। इसके बाद उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी की आशंका हुई। फिर पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने में जाकर मामले की शिकायत की है। पुलिस अपराध दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button