छत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें… 

Liquor Shops will be closed on Holi: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार होली के त्योहार पर 18 मार्च को शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। अलग-अलग जिलों से कलेक्टर्स ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं। जिसमें एक दिन के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि होली के अवसर पर आगामी 18 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को (जिस दिन रंग खेला जाएगा) शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
READ MORE: इस बार शहर में फूलों से बने गुलाल से सराबोर होगी होली, महिला समूहों ने गौठानों में तैयार किए रंग बिरंगे अबीर
बताया जा रहा है कि 18 मार्च शुष्क दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मंदिरा एफ.एल.-1 (घघ) सी.एस.-2(घघ), सी.एस.-2(घघ-कम्पोजिट) एवं मद्य भंडारण भण्डारागार बंद रहेगा।
कलेक्टर्स द्वारा पुलिस एवं आबकारी विभाग को संभावित मंदिरा विक्रय अड्डों पर सतत निगरानी और नियन्त्रण रखने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button