वारदात

दूध सप्लाई करने जा रहा था ड्राइवर, बदमाशों ने रोका रास्ता, फिर मारपीट कर लूट लिया मोबाइल और नगदी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लूटमार का मामला सामने आया है। यहां कोनी के देवभोग दुग्ध संयंत्र से दूध लेकर जा रहे ड्राइवर को बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। ड्राइवर की इसकी शिकायत पुलिस से की। रतनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और अब बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गणेश नेताम गतौरी के रहने वाले हैं। वे कोनी स्थित दुग्ध संयंत्र से दूध लेकर कोरबा में सप्लाई करते हैं। शुक्रवार की रात को वे अपनी माजदा गाड़ी में दूध लेकर सप्लाई करने कोरबा जा रहे थे। उनके पीछे एक और गाड़ी थी।
READ MORE: स्कूल से लौट रही थी छात्रा, सीमेंट से भरी ट्रक ने बेरहमी से कुचला, मौत
माजदा सवार गणेश अपने साथी लक्ष्मी साहू के साथ करैहापारा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पल्सर और एक अन्य बाइक में सवार चार युवक वहां पहुंचे। युवकों ने माजदा के सामने अपनी बाइक रोक दी। युवकों ने माजदा को रोककर गणेश और लक्ष्मी साहू के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने उनका मोबाइल और नगदी रकम भी लूट लिया।
READ MORE: ITBP के जवान पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज, महिला कर्मचारी ने लगाए आरोप…
मोबाइल और रकम लूटने के बाद बदमाश युवक रतनपुर की ओर भाग गए। गणेश ने पीछे से आ रहे वाहन को रोककर मदद मांगी। पीड़ितों ने रतनपुर थाना में घटना की शिकायत की है। पुलिस लूट का मामला दर्ज कर लिया और अब बदमाश लुटेरों की तलाशी में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button