सियासत

Maharastra Crisis:उद्धव के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैशटेग “उखाड़ दिया”, संजय राउत की हो रही जम कर खिंचाई

Maharastra: लंबे ड्रामें के बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई। बुधवार रात को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Takarey) ने इस्तीफा दे दिया। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद सबसे ज्यादा खिंचाई शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Rout) की हो रही है। गुरुवार को सुबह से ही ट्विटर पर ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग (#UkhadDiya) ट्रेंड कर रहा है। Sanjay Raut

ट्विटर पर यूजर्स शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक खबर की क्लिप भी शेयर की है जिसकी हेडिंग ‘उखाड़ दिया’ है। यह खबर कंगना रनौत के घर व दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के दौरान की थी। इस क्लिप के साथ कई यूजर्स सोशल मीडिया पर ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग (#UkhadDiya) के साथ पोस्ट कर रहे हैं। यहीं नहीं तरह तरह के मीम्स भी शेयर की जा रही है। Sanjay Raut

READ MORE: CGPSC RECRUITMENT 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन… 

संजय राउत का बयान भी वायरल

इस दौरान संजय राउत (Sanjay Rout) का एक पुराना बयान भी वायरल हो रहा है। संजय राउत के खिलाफ जब ईडी की जांच बैठी थी तब उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं, मेरा क्या उखाड़ लोगे?’ अब यूजर्स कह रहे हैं लो उखाड़ दिया। ट्विटर पर यूजर्स के बीच संजय राउत (Sanjay Rout) पूरी तरह छाए हुए हैं यूजर्स उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

बदल गए महाराष्ट्र के सियासी समीकरण

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। ट्विटर पर संजय राउत के बाद देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) व एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शेयर किया जा रहा है। ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग के साथ देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की फोटो शेयर कर यूजर्स उनकी एक पुरानी बात को लिख रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था वह लौटकर वापस आएंगे। अब महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है गुरुवार को इस पर कोई बड़ा अपडेट सामने आएगा।

Related Articles

Back to top button