छत्तीसगढ़वारदात

श्रीसीमेंट प्लांट में लगी भीषण आग, दूर से ही दिखने लगी लपटें और काले धुएं का गुबार, लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से आगजनी का मामला सामने आया है। यहां स्थित श्रीसीमेंट के प्लांट में सोमवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग की लपटें और उससे उठने वाला काले धुएं का गुबार इतना ज्यादा था कि यह सब दूर से ही दिखाई दे रहा था। फिलहाल, हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह आग वेल्डिंग करने के दौरान लगी है।
जानकारी के अनुसार, खपराडीह में श्रीसीमेंट का प्लांट स्थित है। यहां पर कुछ मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। तभी प्लांट के लाइन-3 में भीषण आग लग गई। आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि यह आग डीजल टैंक में लगी थी। फिलहाल, प्रबंधन द्वारा कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से भी आग लगने की बात कही गई है।
READ MORE: हेड काॅन्स्टेबल ने थाने में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मालखाने में फंदे से लटका मिला शव, जानिए पूरा मामला…
जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान न तो इमरजेंसी अलार्म बजा और न ही किसी भी प्रकार के सुरक्षा के कोई इंतजाम थे। इसमें अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग पर भी काबू पा लिया गया है। इस घटना में आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button