छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश, बाढ़ प्रभावित बस्तर इलाकों का दौरा करेंगे मंत्री कवासी लखमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आजकल भारी बारिश हो रही है। कई इलाके तो बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। आबकारी मंत्री कवासी लखमा बाढ़ से प्रभावित बस्तर इलाकों का दौरा करेंगे।
दरअसल, सुकमा जिले में बीते 3 दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है। तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी ख़तरे के निशान से ज्यादा है, शबरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
READ MORE: सड़क दुर्घटना: शोक सभा से लौटने के दौरान पलटी पिकअप, कई घायल
बस्तर को हैदराबाद से जोड़ने वाली NH30 में भी पानी भर हुआ है। कोन्टा भद्राचलम के बीच कई जगह NH में पानी भरा हुआ है। NH में बीते 24 घंटे से आवागमन बंद है। सुकमा में मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के​ लिए निर्देश दिया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के एक – दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की आशंका जताई है। वहीं, अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना भी व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button