छत्तीसगढ़

मां ने बेटी के खिलाफ थाने में दर्ज कराई FIR, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ… 

Fraud:
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में एक बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मां अपनी ही बेटी के हाथों ठगी का शिकार हो गई। दरअसल, बेटी ने अपनी ही मां के बैंक खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के vlपत्थलगांव थाना इलाके की पीड़िता महिला मीरा तिवारी ने 2014 में अपनी जमीन बेचकर पैसे अपने बैंक खाते में जमा किए थे। उसकी बेटी की नजर हमेशा अपनी मां के पैसों पर रहती थी। बेटी ने अपनी मां के चेकबुक से चुपचाप 2 चेक ले लिए और फर्जी दस्तखत कर लिए। चेक के जरिए उसने अपनी मां के बैंक खाते की पूरी रकम अपने बैंक खाते में जमा करा लिया। जब पीड़ित महिला 2019 में पैसे निकालने बैंक पहुंची थी तब उसे इसकी जानकारी हुई।
READ MORE: कांग्रेस विधायक का बेटा बनकर शख्स ने किया फर्जीवाड़ा, लोगों को दिखाता था धौंस, अब किसानों के खाते से 4 लाख किए पार
इस दौरान जब बैंक वालों ने महिला के खाते में पैसे नहीं होने की बात कही तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद जब उसने इसकी जानकारी बैंक से निकाली तो उसे पता चला कि, बिलासपुर निवासी उसकी बड़ी बेटी ने 17 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिए थे, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी थी।
पीड़िता ने जब अपनी बेटी से पैसे मांगे तो उसकी बेटी ने धीरे-धीरे पैसे देने की बात कही। मगर कुछ महीनों बाद उसने अपनी मां का फोन उठाना भी बंद कर दिया। इससे पीड़िता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ़ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया। पत्थलगांव पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अब आईपीसी की धारा 420 ले तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button