बिहार के औरंगाबाद में 15 साल के लड़के को उसकी मां ने 100 रुपये नहीं दिए तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की हैl मरने वाले 15 वर्षीय किशोर गोलू कुमार गांव रामनगर के संतोष चंद्रवंशी का पुत्र था।
इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिवार के सदस्यों की हालत खराब है, वहीं इस घटना के बाद से गांव के लोगों में मातम छाया हैl ग्रामीणों को विश्वास ही नहीं हुआ, 100 सौ रुपये न मिलने पर गोलू कुमार ने गुस्से में अपनी जान दे दी।
गांव के एक युवक की आत्महत्या के बाद रामनगर में मातम छाया है. वहीं, पुलिस को घटना की कोई जानकारी नहीं है, मामला सामने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कर रही हैl बताया जा रहा है कि युवक की मां दूसरों के घरों में झाडू लगाकर घर चलाती थीl
उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसने किसी तरह अपना और अपने बच्चे का भरण पोषण किया। इसके बाद भी उनका बेटा पिछले दो दिनों से सौ रुपये की जिद कर रहा था। लेकिन पैसे की कमी के कारण वह अपने बेटे को पैसे नहीं दे पाई, जिससे नाराज बेटे ने पैसे न मिलने पर फांसी लगा लीl
घटना की सूचना मिलते ही मां घर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बेटे को फौरन सदर अस्पताल ले गईl लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद लड़के को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए किशोरी के शव को लेकर घर चले गए।