Glamour: भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद फैंस से रूबरू हुए कार्तिक आर्यन,अपनी शादी को लेकर कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा
“भूल भुलैया 2″की सफलता बता रही है कि कार्तिक आर्यन कामयाबी की नई राहों पर निकल चुके हैं। कार्तिक को पता है कि उनके फैंस के बिना उनका सफर कभी पूरा नहीं हो सकता इसलिए कार्तिक आर्यन ने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर अपने फैंस को दिया। Kartik Aaryan
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं ,रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 18 दिनों में 157.7 करोड रुपए कमाए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर इंडस्ट्री में कार्तिक को सेल्फ मेड एक्टर बना दिया है। कार्तिक अपने इस सक्सेस का श्रेय अपने फैंस को भी मानते हैं। फैंस से मिल रहे बेइंतहा प्यार को देख कार्तिक बहुत खुश है, इसलिए उन्होंने कुछ समय निकालकर ट्विटर पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देने का डिसाइड किया।
फैंस ने बनाया लंबा चौड़ा लिस्ट
कार्तिक यह बात जानते हैं कि उनकी सबसे बड़ी स्ट्रैंथ उनकी फैन फॉलोइंग है।इसीलिए भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद उन्होंने अपने फैंस से रूबरू होने का सोचा और ट्विटर पर जिसे जो पूछना है पूछ ले करके ट्वीट किया। ब फैंस भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी लोगों ने कार्तिक के लिए सवालों की लंबी चौड़ी लिस्ट बना ली।
नानी के घर जबलपुर कब आओगे?
#AskKartik के दौरान किसी फैन ने कार्तिक से पूछ दिया कि नानी के घर जबलपुर कब आओगे।सवाल के साथ ही यूजर ने एक सैड इमोजी भी बनाई।कार्तिक ने जवाब देते हुए लिखा कि अब ब्रेकअप पर नानी के घर ही जाउंगा। मतलब कार्तिक अच्छे एक्टर तो हैं ही, साथ ही उनकी हाजिर जवाबी का भी कोई जवाब नहीं।
शादी का क्या प्लान है?
कार्तिक आर्यन अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज के जरिये ना जाने कितने लड़कियों के दिलों के राजा बन बैठे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आता है कि आखिर कार्तिक की लाइफ की रानी कौन होगी।ट्विटर पर एक यूजर ने पूछ दिया कि शादी का क्या प्लान है मोस्ट एलिजबल बैचलर। इस पर कार्तिक कहते हैं कि एलिजबल से टेकन तो करो फिर मैरिज की बात करेंगे,एलिजबल एलिजबल में सिंगल ही रह जाउंगा।
इस सवाल जवाब के सेक्शन से ट्विटर पर कार्तिक के फैंस काफी खुश हुए, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक भी अपने चाहने वालों से बातचीत कर मजा किया। हाल ही में कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।