छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ी नक्सलियों की सक्रियता, सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में नक्सली फिर से अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हैं। इसी के तहत कवर्धा जिले में भी नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है। जिसने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि सुरक्षाबल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और अभी तक नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया हुआ है। कवर्धा के वनांचल ग्राम के आसपास नक्सलियों के बैठक करने की सूचना मिली है।
READ MORE: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! राजधानी में कल से 45 दिन बंद रहेंगी शराब की प्राइवेट दुकानें
खबर है कि नक्सली अपनी ताकत बढ़ाने के लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। कवर्धा जिले में नक्सलियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। लगातार जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के कई गांवों में ये बैठक कर रहे हैं। कई जगहों पर तो राशन लूटने की भी खबर है। बता दें जिले में साल 2018 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ था, जिसमे जिले के पुलिस जवानों ने पहली बार एक इनामी नक्सली को मारा था
READ MORE: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, स्वास्थ्य विभाग में 1715 पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल…
एसपी की मानें तो नक्सलियो की लगातार चहलकदमी बढ़ी है। सिंघनपुरी थाना क्षेत्र व तरेगांव जंगल क्षेत्र में राशन लूटने की खबर है। इसके अलावा नक्सलियों ने कई बार धमकी भरे पर्चे भी फेंके है। यानी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है, जिसको लेकर एसपी ने इन क्षेत्रों के पुलिस जवानों को अलर्ट कर दिया है। इसके बाद जिले के सभी नक्सल प्रभावित थाने को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस जवानों ने चिन्हांकित स्थानों पर सर्चिंग अभियान तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button