छत्तीसगढ़

नई शिक्षा नीति: KTU के छात्र अब सैनिक वर्दी पहनकर करेंगे कदमताल, विवि प्रबंधन को NCC संचालन की मिली अनुमति

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (केटीयू) के छात्र पत्रकारिता और मैनेजमेंट की पढ़ाई के अलावा सैनिक वर्दी पहनकर मैदान में कदमताल करते नजर आएंगे। केटीयू प्रबंधन को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) संचालन करने की मान्यता मिल गई है। विवि प्रबंधन इसे इसी सत्र से शुरु करने की तैयारी कर रहा है। विवि प्रबंधन के अनुसार एनसीसी के पहले बैच में 100 कैडेट्स को रखा जाएगा। विवि के छात्रों के अलावा संबद्धता रखने वाले छात्र भी वैकल्पिक कोर्स के रूप में चुन सकेंगे।
विवि में बनेगा शूटिंग रेंज
विवि प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि छात्र एनसीसी चुनकर एक अच्छा ह्यूमन बीइंग बन सके, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। छात्रों को एनसीसी का माहौल देने के लिए ग्राउंड और शूटिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा। विवि प्रबंधन ने ग्राउंड और शूटिंग रेंज निर्माण करने की जगह भी चुन लिया है। विवि प्रबंधन एनसीसी परेड का ग्राउंड परिसर में स्थित शासकीय स्कूल के पास बनाएंगे और शूटिंग रेंज का निर्माण प्रशासनिक भवन के पीछे खाली जगह में किया जाएगा। प्रशासनिक भवन का पीछे का हिस्सा, खारून नदी के किनारे में मिलता है। इस एरिया में लोगों की गतिविधि कम है। इसलिए शूटिंग रेंज के विवि ने इस जगह का चुना है। एनसीसी हेडक्वार्टर के अधिकारियों ने इसके लिए सहमति भी दे दी है।
नई शिक्षा नीति के तहत निर्णय
विवि प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत विवि में एनसीसी शुरू किया जा रहा है। इसका सीधे रुप से छात्रा फायदों को मिलेगा। पत्रकारिता के साथ-साथ एनसीसी का प्रशिक्षण लेकर बैटल फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकेंगे। बैटल फोटोग्राफी का प्रशिक्षण वर्तमान में अंबाला, दिल्ली में दिया जाता है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: राजधानी के अस्पतालों में डॉक्टरों के नखरे, दुष्कर्म की जांच कराने पुलिस वालों को भी काटने पड़ते हैं चक्कर
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केवल एजुकेशन ही नहीं बल्कि बल्कि लीडरशिप, केरेक्टर बिल्डिंग, ऑर्गनाइजेशन बिल्डिंग, फिजिकल बिल्डिंग डेवलप कर उन्हें अच्छा ह्यूमन बीइंग बनाने का प्रयास करेंगे। यह सब एनसीसी में है। विद्यार्थियों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए नए सत्र से यह प्रारंभ कर रहे हैं।
– डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष
इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग, केटीयू

Related Articles

Back to top button