बिग ब्रेकिंगभारत

NITI Aayog के वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार का इस्तीफा, जानिए अब किसके हाथों में होगी कमान

NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar resigns: नीति आयोग (NITI Aayog ) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Vice-Chairman Rajiv Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जी हाँ और अब उनकी जगह डॉ सुमन के. बेरी को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है।
हाल ही में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ”कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है। उन्हें 30 मार्च 2022 को रिहा किया जाएगा। फिलहाल, उन्हें पद से हटाने के कारणों का पता नहीं चला है”
इसके अलावा बयान में आगे कहा गया है, ‘डॉ सुमन के बेरी को राजीव कुमार की जगह एक मई 2022 से अगले आदेश तक नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दी गई।’ जी हाँ और बेरी को तत्काल प्रभाव से 30 अप्रैल 2022 तक नीति आयोग का सदस्य बनाया गया है।
बता दें कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था। कुमार को तत्कालीन जिम्मेदारी दी गई थी। उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया आयोग से हट गए।
वहीं राजीव कुमार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी। इसके अलावा वे सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में सीनियर ‘फेलो’ भी रह चुके हैं।
बेरी इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया। वह प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button