खेल

‘अभी खेलने का नहीं **** का टाइम है…’, टीम इंडिया की जीत पर सहवाग का पोस्ट वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक ओपनिंग बैट्समैन रहे वीरेंदर सहवाग ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, मगर सोशल मीडिया की पिच पर वे अभी भी चौके और छक्के लगाते रहते हैं। भारत ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टी20 मैच को 82 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक और आवेश खान। कार्तिक ने तेज तर्रार 55 रन बनाए, तो वहीं आवेश खान ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर चार विकेट झटके। मैच के बाद सहवाग ने ऐसा ट्वीट किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। Virendra Sehwag

READMORE: जल संसाधन विभाग के तीन अफसर गिरफ्तार, ठेकेदार का बिल क्लीयर करने 24 लाख की मांगी थी रिश्वत…

बता दें कि पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्कैन 1992’ के लीड कैरेक्टर हर्षद मेहता (प्रतीक गांधी) का एक डायलॉग बहुत वायरल हुआ था, जो बाद में MEME के रूप में सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है, ‘अब खेलने का नहीं *** का टाइम है।’ इस मीम को साझा करते हुए सहवाग ने पोस्ट किया कि, ‘आज (शुक्रवार को) पहले हाफ में DK और फिर आवेश खान, जिनके पहले तीन मुकाबलों में विकेट नहीं लेने के बाद उनके चयन पर सवाल खड़े होने लगे थे, टीम इंडिया ने स्टाइल में मैच जीता।’  Virendra Sehwag

बता दें कि दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए थे, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 16.5 ओवर में महज 87 रनों पर रोककर मैच 82 रनों से जीता लिया। पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button