आस्था

Kedarnath Dham: अब केदारनाथ मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, फोटो-वीडियो पर लगा प्रतिबंध

Kedarnath Temple: देशभर में सबसे मशहूर उत्तराखंड का केदारनाथ मंदिर में अब श्रद्धालु फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे। केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल,बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई विवादास्पद वीडियो को मद्देनजर रखते हुए केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस संबंध में समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं। इन बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के पास किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना बैन पूर्णत: वर्जित है। इसके अलावा चेतावनी बोर्ड में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।

इससे पहले जम्मू के मशहूर बावे वाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं के शॉट्स पहनने पर प्रतिबंध लगाया था। बावे वाली माता मंदिर कमेटी और बाजार एसोसिएशन की तरफ से फैसला लिया गया कि मंदिर परिसर में भक्तों के लिए सर ढकना भी जरूरी है। मंदिर कमेटी के प्रधान ने कहा था कि वह काफी समय से लोग मंदिर में बिना सर ढके आ रहे थे इसके साथ ही कई भक्त छोटे कपड़े पहनकर भी यहां पहुंच रहे थे। इसके चलते ही यह फैसला लिया गया कि अब जो भी लोग मंदिर में दर्शन करने आएंगे वह सर ढककर ही आएंगे। वहीं, छोटे कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button