Uncategorized

अब सपा नेता की भैंसे नहीं, कांग्रेसी की घोड़ी खोजेगी पुलिस

रामपुर। सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान के इलाके के रामपुर की पुलिस जानवरों को ढूंढने में बहुत ही माहिर है। यहां की पुलिस को अब सपा नेता की भैंसें नहीं बल्कि एक कांग्रेसी नेता की घोड़ी को खोजने की जिम्मेदारी मिली है।
इलाके की पुलिस ने इससे पहले आजम खान जब सपा सरकार में मंत्री थे तो उनकी खोई भैंसों को ढूंढने में दिन-रात एक कर उसे खोज निकाला था। ADG जोन बरेली ने मामला सामने आने के बाद रामपुर पुलिस और डीआईजी मुरादाबाद को ट्वीट कर घटना की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। मामला शहर कोतवाली इलाके का है।

READ MORE: खुशखबरी! अब इंटरनेट के बिना चलाएं WhatsApp, जानें इस नए फीचर के बारे में…
जानकारी के मुताबिक, रामपुर कांग्रेस किसान के जिलाध्यक्ष नाज़िश खान की घोड़ी गायब हो गई। उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पालतू घोड़ी चोरी हो गई है। उसका नाम रानी है। वह 4 वर्ष की है, रंग काला है और मुंह सफेद है। वे अपनी यह घोड़ी थाना कोतवाली इलाके के मोहल्ला तोपखाना गेट, हजरतपुर चौराहा पर जावेद लाला की चक्की के पीछे बांधकर रखते थे। कोई उसे वहां से ही खोलकर ले गया है।
कांग्रेस नेता नाज़िश खान के अनुसार, उसने ये घोड़ी डेढ़ साल पहले 82 हजार रुपए में खरीदी थी, अब उसकी कीमत बहुत ज्यादा होगी। वह उनके परिवार का ही एक हिस्सा है। बहुत तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए घोड़ी बरामद करने की अपील की है। यहां की पुलिस को इस चोरी गई घोड़ी को ढूंढकर लाने का नया जिम्मा मिला है।
READ MORE: पेंटिंग बनाकर जीता भरोसा, फिर मौका देख चकमा देकर भागा कैदी, आजीवन कारावास की काट रहा था सजा
इससे पहले रामपुर पुलिस ने तत्कालीन डीएम अमित किशोर के पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड जोजो को भी 24 घंटे में दिन-रात एक करके खोज निकाला था। यहां की पुलिस ने कई केसों में मुर्गी, बकरी आदि जानवरों को भी ढूंढ निकाला। अब मामला सामने आने के बाद से ही इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Related Articles

Back to top button