Uncategorized

CG BUDGET SESSION 2022: छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना हुई बहाल, CM बघेल ने किया ऐलान, अधिकारी-कर्मचारियों में दौड़ी खुशियों की लहर

CG BUDGET SESSION 2022: 
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश का वार्षिक बजट पेश कर रहे हैं। बजट में भूपेश सरकार का फोकस महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों और बच्चों पर होगा। इस बजट को अगले साल के विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा को देखते हुए तैयार किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला लिया गया है। बुधवार को बजट के दौरान छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की ओर से यह घोषणा की गई। साल 2022-23 के राज्य बजट में एक जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है।
READ MORE: Chhattisgarh Budget 2022 LIVE: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश कर रहें छत्तीसगढ़ का बजट, यहां देखें LIVE
इसी के साथ राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है, जिसने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐलान किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी को अपने चौथे बजट को पेश करते हुए ऐलान किया था कि राज्य की कांग्रेस सरकार एनपीएस को छोड़कर अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू कर देगी।

Related Articles

Back to top button