वारदात

ये कैसी ममता! मां-बाप ने की क्रूरता की सारी हदें पार, बच्चों को दे दी दिल दहलाने वाली सजा…

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में मां-बाप द्वारा छोटी सी गलती के लिए बच्चों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मां-बाप ने क्रूरता की सारी हदें ही पार कर दी।
बच्चों की एक छोटी सी गलती पर मां-बाप ने बच्चों को उल्टा लटका दिया और उन्हें घर में बंद कर स्वयं काम पर चले गए। 6 और 10 साल के दोनों मासूम बच्चे आठ घंटे तक दर्द से चीखते-चिल्लाते रहे। आवाज आने पर जब पड़ोसी पहुंचे तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
READ MORE: राजधानी में इस बार ठंड बढ़ने की आशंका, उत्तरी हवाओं ने दी दस्तक, तापमान में हो सकती है गिरावट
जानकारी के मुताबिक, मामला जयपुर के मुरलीपुरा का है। एक बच्चे की उम्र 6 साल है और दूसरे की 10 साल। पड़ोस के लोगों ने शनिवार शाम को बच्चों की कमरे से चीखें सुनकर एनजीओ को सूचना दी। मौके पर एनजीओ की टीम मुरलीपुरा पुलिस के साथ पहुंची।
READ MORE: धान खरीदी की तारीख तय नहीं: मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक, 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का बनाया लक्ष्य
वे सभी यह देखकर हैरान रह गए कि दोनों को पहले मार-पीटकर पैरों में लोहे की जंजीरों से बांध कर लटका दिया गया था। दोनों दर्द से रो रहे थे। यहां तक कि उनके घर से बच्चों की चीखें बाहर तक सुनाई दे रही थीं। मां-बाप ताला लगाकर चाबी भी साथ ले गए थे।
READ MORE: गांव के 10 लोगों ने मिलकर दंपत्ति की कर दी हत्या, कहा- टंगिया लेकर दौड़ाया इसलिए मार डाला, गिरफ्तार
एनजीओ ने दोनों को जंजीरों से खोलकर मुक्त करवाया।फिर मां-बाप भी घर आए। जब यहां मौजूद लोगों और पुलिस ने उन्हें जमकर फटकार लगाई तो मां ने कहा- शरारत करेंगे तो ऐसे ही पिटेंगे। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों को धमकाकर कहा- ये मेरे बच्चे हैं, मैं जो चाहे वो करूं। चाइल्ड वेलफेयर के लोगों ने इन बच्चों को छुड़ाया। फिलहाल, पुलिस ने मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button