सियासत

जिले में बंद हो रही बिजली का विरोध, भाजयुमो उत्तर मंडल ने बिजली विभाग के एई को भेंट किया प्लास्टिक का पंखा और मोमबत्ती..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने और बिलासपुर शहर में कांग्रेस का विधायक बनने के बाद से छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर शहर में लगातार दिन में 10-10 बार बंद की जा रही बिजली से जनता को हो रही समस्याओं को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा द्वारा पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी के निर्देशानुसार अशोक नगर सरकंडा स्थित बिजली विभाग के ऑफिस का घेराव करके नारेबाजी की। तत्पचात एई डोमेन्द्र साहू को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द बिना किसी कारणों के बंद हो रही बिजली पर रोक लगाने की मांग की| BJP

भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी व उत्तर मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे बिलासपुर शहर में दिन में 10-10 बार बिजली बंद कर दी जाती है इसके विरोध में आज युवा मोर्चा उत्तर मंडल द्वारा बिजली ऑफिस का घेराव करके एई डोमेन्द्र साहू को मोमबत्ती और प्लास्टिक का पंखा भेट किया गया और उनसे जल्द से जल्द बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की|

READ MORE: देश भर में युवाओं का विरोध तेज, एक्सपर्ट बोले सरकार के लिए न बन जाए ‘अग्निपथ’…

अगर जल्द से जल्द बिलासपुर में बिजली कटौती बन्द नही होती तो भाजपा युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी , भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदु मिश्रा , भाजयुमो मन्डल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी, जिला कार्यसमिति सदस्य अनुभव शुक्ला,भाजयुमो बाजपेयी,अनीश तिवारी,संतोष शर्मा, दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में उत्तर मंडल युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button