खेल

Orange Cap IPL 2022: तूफानी पारी के दम पर डु प्लेसिस ने ‘ऑरेंज कैप’ की रेस में लगाई बड़ी छलांग, बटलर अब भी टॉप पर…

Orange Cap IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ तूफानी 96 रन की पारी खेली।
इस पारी की बदौलत डु प्लेसिस ने अब आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप (Orange Cap) की दौड़ में एक बड़ी छलांग लगा ली है। डु प्लेसिस के 7 मैचों में 250 रन हैं और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 6 मैचों में 375 रन के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं और ऑरेंज कैप (Orange Cap) उनके पास है। बटलर ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में सीजन का अपना दूसरा शतक बनाया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 30 रन बनाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि राहुल ने 7 मैचों में 265 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 7 मैचों में 236 रन के साथ दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी पांच मैचों में 228 रन से एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

Related Articles

Back to top button