छत्तीसगढ़

पंचायत सचिव ने सीईओ को किया निलंबित, शराब के नशे में पहुंच जाता था दफ्तर, ग्रामीणों को दी गलियां

महासमुंद। छत्तीसगढ के महासमुंद जिले के सीईओ एस आलोक ने पंचायत सचिव बीरेंद्र नायक को सस्पेंड कर दिया है। पंचायत सचिव को निलंबन अवधि तक जनपद पंचायत में अटैच किया गया है।
असल में, मामला महासमुंद जिले का है जहां से लगातार यह शिकायत आ रही थी कि लखनपुर गांव में पदस्थ पंचायत सचिव शराब पीकर नशे में दफ्तर पहुंचता है। वह इस तरह नशे में चूर रहता है कि जरुरी कामों को भी छोड़कर दफ्तर में ही सो जाता है।
READ MORE: जब 20-25 नकाबपोश लड़के पहुंच गए स्कूल, बच्चों को मार-मारकर खदेड़ा, फिर…
जब गांव के लोग पंचायत से संबंधित कोई काम लेकर दफ्तर पंचायत सचिव के पास पहुंचते हैं, तो वह उनके साथ गाली-गलौच करता है। एक ग्रामीण ने उसकी हरकतों को देखकर अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। फिर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक और महासमुंद जिला कलेक्टर से इसकी शिकायत की गई थी।
READ MORE: नौकरी पाने का सुनहरा मौका! जिले में रोजगार मेला का आयोजन, 695 पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानिए.. 

Related Articles

Back to top button